एडीएम ने जल का अवैध दोहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश
सीओ सिटी आदि संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।
शामली। कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि जनपद शामली द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक अपर जिलाधिकारी शामली संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ सम्पन्न हुई। बैठक में विभाग द्वारा अपर जिलाधिकारी के समक्ष कृत प्रवर्तन कार्य व एजेण्डा प्रस्तुत किया गया।
बैठक में समीक्षा करते हुए अपर जिलाधिकारी द्वारा आगामी त्यौहारों के मद्देनजर सम्पूर्ण जनपद में अभियान चलाकर बडे-बडे प्रतिष्ठानों/निर्माताओं के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा जल का अवैध दोहन करने वालों पर कार्यवाही कर जल बचाने हेतु निर्देश दिये गये। बैठक में मिलेट्स फूड का प्रचार प्रसार एवं स्वास्थ्य पर अच्छे प्रभाव से जन सामान्य को अवगत कराने हेतु भी निर्देश दिए। आबकारी विभाग को सभी दुकानों का फूड लाइसेंस बनवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। जिला शासकीय अधिवक्ता को विभिन्न न्यायालयों में प्रभावी कार्यवाही कार्य करने के निर्देश दिये गये। धार्मिक स्थलों के पास खाद्य लाइसेंस जारी करने में विशेष सर्तकता बरतने के निर्देश दिये गये। सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय पंकज चौधरी द्वारा बताया गया कि जनपद में निरंतर छापेमारी की जा रही है, अभियान सतत् जारी रहेगा।
बैठक में जिला विकास अधिकारी सत्य राम यादव, एसीएमओ डॉ अतुल बंसल,सीओ सिटी आदि संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।