टला हादसा- ट्रैक छोड़ खेत में दौड़ा रेल का इंजन- देखने वाले रह गए हैरान

रफ्तार कम होने की वजह से बड़ी रेल दुर्घटना होने से टल गई है। हालांकि इंजन को आंशिक क्षति हुई है।

Update: 2024-09-15 11:50 GMT

गया। ट्रैक पर दौड़ रहा इंजन अचानक से बेपटरी होते हुए नीचे उतरकर खेत के भीतर दौड़ने लगा। जब तक लोको पायलट ब्रेक लगाकर इंजन को रोक पाता, उस समय तक इंजन बेपटरी होकर खेत में चला गया।

रविवार को सोशल मीडिया पर बगैर पटरियों के खेत में रेल इंजन के दौड़ने का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। शुक्रवार की देर शाम हुई घटना का बताये जा रहे वीडियो के मुताबिक मालगाड़ी का इंजन शंटिंग करते हुए लूप लाइन से गया की तरफ ले जाया जा रहा था। अचानक से इंजन बेपटरी होकर खेत में चला गया।

हालांकि घटना के समय इंजन के साथ कोई डिब्बा नहीं होने की वजह से एक बड़ा रेल हादसा टल गया है। उधर मालगाड़ी के बेपटरी होते हुए इंजन के खेत में दौड़ने से इलाके में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। इस दौरान खेत के भीतर काम कर रहे लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इंजन के अनियंत्रित होते ही ट्रैक से नीचे उतरने पर लोको पायलट भी नीचे उतर गया था। रफ्तार कम होने की वजह से बड़ी रेल दुर्घटना होने से टल गई है। हालांकि इंजन को आंशिक क्षति हुई है।Full View

Tags:    

Similar News