विविध ट्रेडों में प्रशिक्षित लगभग 300 युवक और युवतियों का हुआ पंजीकरण
जनपद मुजफ्फरनगर से आये विविध ट्रेडों में प्रशिक्षित लगभग 300 युवक/युवतियों का पंजीकरण किया गया।;
मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (मुख्यमंत्री युवा) योजना का जिला स्तरीय वृहद कार्यशाला का आयोजन फैडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर एण्ड इण्डस्ट्रीज, औ0 आस्थान, मेरठ रोड, मुजफ्फरनगर में किया गया।
कार्यशाला का उद्घाटन जैस्मिन उपायुक्त उद्योग, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, मुजफ्फरनगर, अग्रणी जिला प्रबन्धक, प्ंाजाब नेषनल बैंक, मुजफ्फरनगर, प्रधानाचार्य, गांधी पॉलिटैक्निक, मुजफ्फरनगर, प्रधानाचार्य, आई0टी0आई0, मुजफ्फरनगर द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यशाला में कार्यशाला संयोजक जैस्मिन उपायुक्त उद्योग द्वारा अतिथिगणों को पुष्प देकर सम्मानित किया गया तथा कार्यशाला की रूपरेखा पर गहनतापूर्वक विचार रखें।
इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के राजकीय आई0टी0आई संस्थान, अग्रणी बैंक प्रबन्धक एवं जिला समन्वयक सी0एस0सी0 से सहयोग की अपील की गयी तथा नये उद्योग स्थापित करने वाले युवाओं को उनका मार्ग दर्शन करने का अनुरोध किया गया।
उक्त कार्यशाला में समाधान समिति लखनऊ से आये विविध विषय विशेषज्ञों द्वारा उपस्थित उद्यमी एवं औद्योगिक संगठनों के सदस्यों, विभागीय अधिकारियों एवं युवक/युवतियों को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना (मुख्यमंत्री युवा) की रूपरेखा, आवेदन की प्रक्रिया, तकनीकी ज्ञान तथा परियोजना रिपोर्ट, मार्केटिंग, रॉ-मैटेरियल आदि के सन्दर्भ पीपीटी तथा वीडियो के माध्यम से विस्तारपूर्वक प्रस्तुति के साथ जानकारी प्रदान की गयी। कार्यशाला का संचालन मनोज कुमार अपर सांख्यिकीय अधिकारी, मुजफ्फरनगर द्वारा किया गया।
कार्यशाला में जनपद मुजफ्फरनगर से आये विविध ट्रेडों में प्रशिक्षित लगभग 300 युवक/युवतियों का पंजीकरण किया गया। कार्यशाला का सफल बनाने में प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, प्रधानाचार्य-पालिटेक्निक, कौशल विकास मिशन विभाग, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक, राष्ट्रीय आजीविका विकास मिशन सहित विभिन्न विभागांे द्वारा सहयोग एवं प्रतिभाग किया गया।