बिजली का करंट लगने से युवक की हुई मौत- मचा कोहराम
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है।;
छपरा। बिहार में सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रो ने शुक्रवार को यहां बताया कि मिर्जापुर गांव निवासी मदन प्रसाद का पुत्र सूरज कुमार प्रसाद(24) खेत की तरफ जा रहा था। इस दौरान रास्ते में पहले से टूट कर गिरे बिजली के तार के संपर्क में आने से उसे करंट लग गया।
सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों ने सूरज को मढ़ौरा अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया। सूरज को इलाज के लिये सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गयी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।