खेत में फसल की गहाई कर रहे ट्रैक्टर में लगी आग- ड्राइवर ने कूदकर...
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।;
कुशीनगर। जंगल स्थित खेत में गेहूं की गहाई का काम कर रहे ट्रैक्टर में अचानक आग लग गई। ड्राइवर ने किसी तरह जलते ट्रैक्टर से नीचे कूद कर अपनी जान बचाई। मौके पर जमा हुए ग्रामीण जब तक ट्रैक्टर में लगी आग को बुझा पाये, उस वक्त तक वह जलकर राख हो चुका था।
जनपद के अहिरौली थाना क्षेत्र के गांव गिदहा में रहने वाले किसान राम सिंह ने खेत से काटी गई गेहूं की फसल की गहाई के लिए महाराजगंज थाना क्षेत्र के फरेंदा से ट्रैक्टर मंगवाया था।
ट्रैक्टर से गेहूं की फसल की गहाई कर उसमें से निकले भूसे को जिस समय गोदाम में भरा जा रहा था, उसी वक्त अचानक ट्रैक्टर के इंजन से धुआं निकलने लगा।
चालक ने फुर्ति दिखाते हुए ट्रैक्टर से ट्राली और भूसा मशीन को अलग करने की कोशिश की लेकिन उस समय तक इंजन में लगी आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। जलते ट्रैक्टर में लगी आग में खुद को फंसता हुआ देखकर ड्राइवर ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई।
इसी बीच मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने सामूहिक प्रयास करते हुए आग बुझाने का काम शुरू किया, जिस समय तक आग बुझी उस वक्त तक ट्रैक्टर पूरी तरह से जल चुका था।
माना जा रहा है कि ट्रैक्टर के रेडिएटर में पानी की कमी हो गई थी, लेकिन इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते इंजन अधिक गर्म होने से शॉर्ट सर्किट हुआ और उसमें आग लग गई । सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।