दुकान पर सामान लेने गए भाई बहन को ट्रैक्टर ने कुचला- मासूम की मौत

हादसे के बाद से ट्रैक्टर का मालिक कर्मेंद्र और चालक फरार है, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।;

Update: 2025-01-12 08:34 GMT

बिजनौर। दुकान पर सामान लेने के लिए गए भाई बहन को वहां खड़े ट्रैक्टर ने कुचल दिया। इस हादसे में 1 साल के मासूम की ट्रैक्टर से कुचल कर मौत हो गई है, जबकि गंभीर रूप से घरेलू बहन को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की यह दर्दनाक घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

जनपद बिजनौर के झालू कस्बे के मोहल्ला पीरजादगान में रहने वाले प्रीतम की बेटी शिवांगी अपने 1 साल के छोटे भाई कृष्ण को साथ लेकर बंबा चौक स्थित दुकान पर सामान लेने के लिए गई थी।

वहां पर किसान का ट्रैक्टर दुकान के बाहर खड़ा हुआ था, इसी दौरान एक युवक ने ट्रैक्टर में सेल्फ लगा दिया। अचानक चालू हुए ट्रैक्टर ने दुकान पर सामान लेने के लिए खड़े भाई बहन को अपनी चपेट में ले लिया।

हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। मौके पर इकट्ठा हुए लोग तुरंत दोनों बच्चों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने कृष्ण को मृत घोषित कर दिया। शिवांगी को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कर ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी संग्राम सिंह पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घटना स्थल की जांच पड़ताल की। पुलिस ने मृतक बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद से ट्रैक्टर का मालिक कर्मेंद्र और चालक फरार है, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।Full View

Tags:    

Similar News