जहरीली गैस से भरा टैंकर पलटा- कार्बन डाइऑक्साइड के रिसाव से हड़कंप

विशेषज्ञों को बुलाकर टैंकर से हो रहे गैस के रिसाव को बंद किया गया।;

Update: 2025-03-29 11:27 GMT

लुधियाना। कार्बन डाई ऑक्साइड गैस लेकर जा रहा टैंकर असंतुलित होने के बाद सड़क पर पलट गया। गैस का रिसाव होते ही इलाके में बुरी तरह से दहशत पसर गई। बस स्टैंड नजदीक होने की वजह से मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके के रास्तों को बंद कर दिया है।

लुधियाना में बस स्टैंड के नजदीक एलिवेटेड पुल पर हुई गाड़ी पलटने की घटना में कार्बन डाई ऑक्साइड गैस लेकर जा रहा टैंकर अचानक से असंतुलित होकर सड़क पर पलट गया। हादसा होते ही सड़क पर पलटे टैंकर से कार्बन डाइऑक्साइड गैस का रिसाव होने लगा।

इस दौरान ड्राइवर ने किसी तरह टैंकर से कूद कर अपनी जान बचाई। टैंकर से हो रहे गैस रिसाव से इलाके में बुरी तरह से अफरा तफरी और दहशत पसर गई।

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बस स्टैंड के घटना स्थल के नजदीक होने की वजह से इलाके से होकर गुजरने वाली सड़कों पर आवागमन को बंद करा दिया।

पुलिस ने मामले की नजाकत को समझते हुए तुरंत जेसीबी बुलवाकर सड़क पर पलटे टैंकर को सीधा कराकर उसे सड़क से हटवाया।

विशेषज्ञों को बुलाकर टैंकर से हो रहे गैस के रिसाव को बंद किया गया। तब कहीं जाकर स्थानीय लोगों की जान शरीर में वापस लौट सकी।Full View

Tags:    

Similar News