नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित किए गए महाकुंभ-2025 में माला बेचने के दौरान चर्चाओं में आई मोनालिसा को फिल्म का ऑफर करने वाले डायरेक्टर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। डायरेक्टर के ऊपर उत्तर प्रदेश की महिला ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं।
सोमवार को दिल्ली पुलिस द्वारा की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत फिल्म डायरेक्टर सनोज कुमार मिश्रा को एक महिला से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।अरेस्ट किए गए सनोज कुमार मिश्रा प्रयागराज में आयोजित किए गए महाकुंभ- 2025 में मालाएं बेचने के दौरान वायरल हुई गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले डायरेक्टर है।
दिल्ली पुलिस द्वारा फिल्म डायरेक्टर सनोज कुमार मिश्रा की गिरफ्तारी उस समय की गई जब दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा सनोज मिश्रा की ओर से रेप के आरोप को लेकर अग्रिम जमानत वाली याचिका को खारिज कर दिया था।अरेस्ट किए गए सनोज कुमार मिश्रा के ऊपर उत्तर प्रदेश की एक महिला की ओर से यौन शोषण के आरोप लगाए गए हैं। सनोज कुमार मिश्रा के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराने वाली 28 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2020 के दौरान सोशल मीडिया के प्लेटफार्म टिक टॉक एवं इंस्टाग्राम के जरिए वह सनोज कुमार मिश्रा से मिली थी, उस दौरान महिला उत्तर प्रदेश के झांसी में रहती थी।
महिला का आरोप है कि सनोज कुमार मिश्रा ने कथित तौर पर आत्महत्या करने की धमकी देते हुए उसे अपने से मिलने के लिए मजबूर किया था। वर्ष 2021 की 18 जून को सनोज कुमार मिश्रा उसे एक रिसॉर्ट में ले गया और यहां उसने महिला को नशीला पदार्थ पिलाने के बाद उसके साथ यौन शोषण किया।