कलेक्ट्रेट में डीएम दफ्तर के पोर्च के नीचे महिला ने पढी ईद की नमाज

Update: 2025-03-31 13:15 GMT

हमीरपुर। ईद उल फितर के त्यौहार के मौके पर कलेक्ट्रेट पहुंची महिला ने जिलाधिकारी दफ्तर के पोर्च के नीचे इत्मीनान के साथ नमाज अदा की। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जिलाधिकारी ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।


सोमवार को ईद उल फितर के त्यौहार के मौके पर जिस समय मुस्लिम समुदाय के लोग अपने इलाके की ईदगाह और अन्य मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए जा रहे थे तो इसी दौरान कलेक्ट्रेट पहुंची महिला ने जिलाधिकारी कार्यालय के पोर्च के नीचे नमाज अदा करनी शुरू कर दी।हालांकि कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर पुलिस और सुरक्षा गार्ड तैनात थे, लेकिन इन सभी के बीच से निकलकर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी के दफ्तर पर पहुंची महिला ने पोर्च के नीचे इत्मीनान के साथ ईद की नमाज अदा की।

मौके से होकर गुजर रहे किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल के कैमरे से इस घटना को कैद कर लिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और प्रशासन में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।मामले का संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारी घनश्याम मीणा ने दफ्तर के पोर्च के नीचे नमाज पढ़ने के मामले में एफआईआर दर्ज करने और आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Similar News