बॉर्डर पर मुठभेड़ में 25 लाख की इनामी नक्सली रेणुका हुई ढेर

Update: 2025-03-31 13:05 GMT

दंतेवाड़ा। बीजापुर और दंतेवाड़ा बॉर्डर पर सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में 25 लाख की इनामी महिला नक्सली लीडर का खात्मा हो गया है। दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी की सदस्य रेणुका सुरक्षा बलों के हाथों एनकाउंटर में ढेर हो गई है। नक्सलियों की मौत का आंकड़ा अभी बढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं।


सोमवार को सुरक्षा बल के जवान नक्सल विरोधी अभियान के अंतर्गत दंतेवाड़ा और बीजापुर बॉर्डर के इलाके में निकले थे, तकरीबन 9:00 बजे सुरक्षा बलों के जवानों का सामना इलाके में मौजूद नक्सलियों से हो गया।आमना सामना होते ही दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई, जिससे समूचा जंगल गोलियों की तड़तडाहट से गूंजने लगा। एनकाउंटर के दौरान 25 लाख रुपए की इनामी महिला नक्सली लीडर रेणुका उर्फ बानू सुरक्षा बलों की गोलियों का निशाना बन गई।

एनकाउंटर में मौत का निवाला बनी नक्सली रेणुका दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी की सदस्य थी। सुरक्षा बलों ने महिला नक्सली की लाश के साथ एक इंसास राइफल तथा गोला बारूद बरामद किया है।फिलहाल सुरक्षा बलों एवं नक्सलियों के बीच अभी फायरिंग का सिलसिला जारी है, जिससे मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ने के अनुमान जताये गए हैं।

Similar News