नक्सलवाद पर करारा प्रहार- 14 लाख का इनामी नक्सली किया ढेर
पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 14 लाख रुपए का इनामी उकास सोहन एनकाउंटर में ढेर हो गया है।
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा नक्सलवाद का मुकाबला कर रहे पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन किया जाने के बाद उत्साहित हुई पुलिस ने नक्सलवाद पर करारा प्रहार करते हुए 14 लाख रुपए के कुख्यात इनामी नक्सली को मारकर ठिकाने लगा दिया है। बालाघाट में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 14 लाख रुपए का इनामी उकास सोहन एनकाउंटर में ढेर हो गया है।
मंगलवार को बालाघाट के पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि राज्य के बालाघाट जनपद में हटटा थाना क्षेत्र के कोठिया टोला में सुरक्षाबलों एवं नक्सलियों के बीच हुए एनकाउंटर में सुरक्षा बलों के जवानों ने 14 लाख रुपए के इनामी नक्सली उकास सोहन को गोलियों से भूनकर ठिकाने लगाते हुए उसे ढेर कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि पुलिस ने मिले इनपुट के आधार पर जब 14 लाख रुपए के इनामी नक्सली की घेराबंदी करते हुए उसे सरेंडर करने का अल्टीमेटम दिया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और वह मौके से भाग लिया।
पीछा करते हुए सुरक्षा बलों की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में नक्सली उकास सोहन गोलियों का निशाना बन गया है। सुरक्षा बलों के हाथों ढेर हुआ नक्सली उकास सोहन छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में बीजापुर का रहने वाला था। पुलिस द्वारा अभी तक सर्च अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस को यहां से अभी अन्य नक्सलियों को भी पकड़े जाने की उम्मीद है।