मां का इलाज कराने अस्पताल पहुंचे युवक पर गिरा विशालकाय पेड़
इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर चिकित्सकों ने उसका इलाज शुरू कर दिया।
गया। मेडिकल कॉलेज में बीमार मां का इलाज करने पहुंचे युवक पर इमरजेंसी गेट के समीप खड़ा विशालकाय पेड़ अचानक से गिर गया। पेड़ के नीचे दबे 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। हादसा होते की अस्पताल परिसर में चारों तरफ हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
शुक्रवार को वजीरगंज थाना क्षेत्र के जमुआ का रहने वाला 25 वर्षीय युवक मोहम्मद तसब्बर अपनी मां सीमा खातून को बुखार एवं उल्टी की शिकायत होने के बाद अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने के लिए पहुंचा था। इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर चिकित्सकों ने उसका इलाज शुरू कर दिया।
इसी दौरान युवक की मां को प्यास लगी और वह पानी लाने के लिए इमरजेंसी वार्ड के गेट के समीप लगे हैंडपंप पर पहुंच गया। जिस समय वह पानी भर रहा था तो इस दौरान अचानक से नजदीक में खड़ा विशालकाय पेड़ गिर गया।
पेड़ की चपेट में आकर घायल हुए युवक को तुरंत इमरजेंसी वार्ड के आईसीयू में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की अचानक हुई मौत से अब परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।