बंद मकान में लगी भीषण आग- लाखों का सामान एवं नकदी हुई खाक

मकान में लगी आग की चपेट में आकर भीतर रखा लाखों रुपए की कीमत का सामान जलकर राख हो गया है।;

Update: 2025-02-15 10:16 GMT
बंद मकान में लगी भीषण आग- लाखों का सामान एवं नकदी हुई खाक
  • whatsapp icon

बिजनौर। रिश्तेदारी में गए परिवार के मकान में लगी आग की चपेट में आकर फ्रिज, मिक्सर मशीन, पंखा, डबल बेड, कपड़े आदि के साथ नगदी भी जलकर खाक हो गई है। पड़ोसियों ने मकान से धुआं निकलते हुए देखकर घर के भीतर लगी आग पर काबू पाया है।

जनपद बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के मोहल्ला मंझौली की रहने वाली नगमा पत्नी असलम खान के मकान में लगी आग की चपेट में आकर भीतर रखा लाखों रुपए की कीमत का सामान जलकर राख हो गया है।

आग लगने का हादसा उस समय हुआ जब नगमा अपनी रिश्तेदारी में गई हुई थी। शुक्रवार की देर रात हुई आग लगने की इस घटना में मकान में रखा फ्रिज, मिक्सर मशीन, पंखा, डबल बेड और कपड़े आदि के अलावा तकरीबन ₹10000 की नगदी समेत लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

आग लगने की घटना की जानकारी उस समय हुई जब पड़ोसी फैसल अहमद एवं इरफान अहमद ने उसके मकान से धुआं निकलते हुए देखा। तुरंत शोर शराबा करते हुए अन्य लोगों को मौके पर इकट्ठा किया गया। मकान का ताला तोड़कर भीतर घुसे लोगों ने सामूहिक प्रयास करते हुए नगमा के मकान में लगी आग को बुझाया।

पड़ोसियों की सूझबूझ से मकान का अन्य सामान जलने से बच गया, अन्यथा नुकसान और भी अधिक हो सकता था।Full View

Tags:    

Similar News