लूट के विरोध पर भांग के ठेके के सेल्समेन का चाकू से गोदकर मर्डर

पुलिस ठेके और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगालने में लगी हुई है।;

Update: 2025-03-17 05:52 GMT

सहारनपुर। भांग का ठेका बंद करने के बाद घर जा रहे सेल्समैन की लूट का विरोध करने पर बदमाशों द्वारा चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी मिल गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

महानगर के थाना जनकपुरी क्षेत्र की ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्थित भांग के ठेके को बंद करने के बाद सेल्समेन सुमित अपने घर जा रहा था।

इसी दौरान रास्ते में मिले अज्ञात बदमाशों ने जब सेल्समैन को लूटने का प्रयास किया तो विरोध किए जाने पर बदमाशों ने सुमित पर चाकू से अटैक कर दिया।

हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सुमित के परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उधर खून से लथपथ हालत में मिले सुमित को देखकर स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना स्थल की छानबीन किए जाने पर पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर पुलिस अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। पुलिस ठेके और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगालने में लगी हुई है।Full View

Tags:    

Similar News