भरे बाजार में आग का गोला बनकर दौड़ी यात्रियों से भरी बस- ड्राइवर की...

कुछ देर बाद फायरफाइटर द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है।

Update: 2024-07-09 10:33 GMT

बेंगलुरु। भरे बाजार में यात्रियों से भरी बस को आग का गोला बनकर दौड़ते हुए देखकर स्थानीय लोगों के रोंगटे बुरी तरह से खड़े हो गए। मौके पर मची अफरा तफरी के बीच ड्राइवर की सूझबूझ से आग का गोला बनी बस में सवार यात्रियों की जान बच गई है। ड्राइवर के प्रयासों से एक बड़ा हादसा होने से टलने पर पुलिस और प्रशासन में राहत की सांस ली है। 

मंगलवार को सोशल मीडिया पर बीच सड़क पर आग का गोला बनकर दौड़ रही यात्रियों से भरी बस का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की बस तकरीबन 30 यात्रियों को लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रही थी। कोरा मांगला डिपो की यह बस जब यात्रियों से भर गई तो ड्राइवर ने बस के इंजन को स्टार्ट कर बस को मंजिल की तरफ बढ़ाने की कोशिश शुरू की।

लेकिन स्विच दबाते ही बस आग का गोला बन गई। इससे पहले कि बस में लगी आग भयंकर रूप अख्तियार करती उससे पहले ही ड्राइवर फुर्ती दिखाते हुए बस से नीचे कूद गया और अंदर बैठे यात्रियों को तत्परता दिखाते हुए नीचे उतार लिया।

बस में बैठे यात्रियों के नीचे उतरते ही गाड़ी भरे बाजार आग का गोला बन गई। बस में लगी आग उससे उठ रही लपटों एवं धुएं के बादलों को देखकर आसपास मौजूद लोगों के अलावा सड़क से होकर गुजर रहे लोगों के बुरी तरह से रोंगटे खड़े हो गए।

आग का गोला बनी बस के भीतर से तेजी के साथ धुआं और आग की ऊंची ऊंची लपटे उठ रही थी। हादसे की जानकारी जैसे ही फायर विभाग को दी गई वैसे ही मौके पर पहुंचे फायर फाइटर आग बुझाने की गाड़ियों के साथ बस में लगी आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुट गए। कुछ देर बाद फायरफाइटर द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है।

Tags:    

Similar News