यात्रियों से भरी बस बनी आग का गोला- शीशे तोड़कर सवारियों को बाहर निकाला
कानपुर से चलकर यात्रियों को लेकर आ रही रोडवेज बस अचानक से आग का गोला बन गई।
लखनऊ। कानपुर से चलकर यात्रियों को लेकर आ रही रोडवेज बस अचानक से आग का गोला बन गई। आग लगते ही बस के भीतर बैठे यात्रियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों के साथ पुलिस ने ईट से शीशे तोड़कर बस के भीतर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।
रविवार को लखनऊ में कानपुर से चलकर आ रही रोडवेज बस अचानक से आग का गोला बन गई। आग लगने की यह घटना जिस समय हुई उस वक्त बस के भीतर 45 यात्री सवार थे। आसपास के लोगों ने जब बस में आग लगी देखी तो वह पुलिस को सूचना देते हुए राहत कार्य में जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के साथ शीशे तोड़कर बस के भीतर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। आग इतनी तेजी के साथ फैली कि यात्रियों को गेट से बाहर निकलने तक का मौका भी नहीं मिल सका। बस के रुकते ही चंद सेकेंड के भीतर उसका अगला हिस्सा आग की चपेट में आ गया। हादसा कानपुर लखनऊ हाईवे पर बंथरा थाने के पास हुआ है। शुक्र इस बात का रहा कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। हालांकि खि़डकी से कूदने के दौरान कुछ यात्रियों को चोटें जरूर आई है।