लेह जा रहे प्लेन के इंजन से टकराया पक्षी- आधे घंटे बाद विमान दिल्ली...

इंजन में हुए वाइब्रेशन की वजह से प्लेन की एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है।

Update: 2024-05-26 09:16 GMT

नई दिल्ली। यात्रियों को लेकर जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट के इंजन से रास्ते में पक्षी टकरा गया। जिसके चलते प्लेन तकरीबन आधे घंटे के भीतर एयरपोर्ट पर वापस लौट आया। इंजन में हुए वाइब्रेशन की वजह से प्लेन की एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है।

रविवार को उस समय एक बड़ा विमान हादसा होने से टल गया है, जब राजधानी दिल्ली से चलकर यात्रियों को लेकर जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट के इंजन से एक पक्षी टकरा गया।

पक्षी के टकराने के बाद जब प्लेन के इंजन में वाइब्रेशन होने लगा तो हवाई अड्डा अधिकारियों को जानकारी दिए जाने के बाद प्लेन की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।

जिसके चलते स्पाइसजेट का यह विमान आधे घंटे के भीतर की एयरपोर्ट पर लौट आया है। बताया जा रहा है कि जिस समय स्पाइसजेट के प्लेन के इंजन से पक्षी टकराने की घटना हुई उस समय विमान में 135 लोग सवार थे। विमान की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग होने के बाद विमान में सभी यात्री सुरक्षित होना बताए गए हैं।

Tags:    

Similar News