बंधक बनाए गए 214 लोगों का खात्मा- बलूच विद्रोहियों ने उतारें मौत के घाट
उधर सेना की ओर से भी 33 ब्लूच विद्रोहियों को मारने का दावा किया था।;
नई दिल्ली। ट्रेन हाईजैक करने वाले बलूच विद्रोहियों की ओर से किए गए एक बड़े ऐलान के अंतर्गत बंधक बनाए गए सभी 214 लोगों को बलूच विद्रोहियों ने मौत के घाट उतार दिया है।
पाकिस्तान में अलगाववादी संगठन कहे जाने वाले बलूच लिबरेशन आर्मी ने बंधक बनाए गए सभी 214 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। ट्रेन हाईजैक करने वाले ब्लूच विद्रोहियों ने पाकिस्तान सेना के 214 लोगों को बंधक बना रखा था।
शनिवार को 214 लोगों की मौत को पाकिस्तानी सेना की हार करार देते हुए बलूच लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता ने कहा है कि शूट किये गए 214 लोगों की मौत के लिए पाकिस्तान की सरकार जिम्मेदार है, क्योंकि वह बंधकों की रिहाई को लेकर उनके साथ बातचीत करने को तैयार नहीं थी।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को क्वेटा से चलकर पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को बलूच विद्रोहियों द्वारा बोलन दर्रे के पास हाईजैक कर लिया गया था।
हाईजैक करने के दौरान ट्रेन में कम से कम 450 लोग सवार थे, इसके बाद हाईजैक की गई ट्रेन को विद्रोहियों के कब्जे से मुक्त कराने के लिए पहुंची सेना की बलूच विद्रोहियों के साथ मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें पाकिस्तान के कम से कम दो दर्जन जवान मारे गए थे। उधर सेना की ओर से भी 33 ब्लूच विद्रोहियों को मारने का दावा किया था।