पार्टी में शामिल होने पर बोले पूर्व IAS - अब तक दिल में था - अब दल में हूं

Update: 2024-07-09 15:22 GMT

पटना। पूर्व आईएएस अफसर ने आज जदयू का दामन थाम लिया। उन्होंने पार्टी में शामिल होने के मौके पर कहा कि पहले दिल में था अब दल में रहूंगा।

गौरतलब है कि साल 2000 बैच के आईएएस अफसर मनीष वर्मा ने जेडीयू पार्टी में शामिल होने की विधिवत घोषणा कर दी है। आज पटना के जदयू कार्यालय में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने मनीष वर्मा को पार्टी की सदस्यता दिलाई। मनीष वर्मा इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सलाहकार भी रह चुके हैं।

पार्टी में शामिल होने के मौके पर पूर्व आईएएस मनीष वर्मा ने कहा कि 20 साल तक उन्होंने आईएएस अफसर के रूप में काम किया है। अब वह बिहार की स्थिति को सुधारने में सहयोग करेंगे। इसके साथ ही मनीष वर्मा ने कहा कि वह पहले दिल में थे अब पूर्णकालिक रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास लौट कर आ गए हैं तो अब दिल में रहूंगा।

Similar News