मुंबई में हाई टाइड में 5 मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं
महाराष्ट्र, यूपी, मध्य प्रदेश, गुजरात, गोवा-कोंकण, छत्तीसगढ़ और बिहार में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मुंबई। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, यूपी, मध्य प्रदेश, गुजरात, गोवा-कोंकण, छत्तीसगढ़ और बिहार में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मुंबई और आसपास के इलाकों में अगले 24 घंटे में बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। महानगर के ज्यादातर इलाकों में शनिवार से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। रविवार सुबह कुछ देर के लिए बारिश रुकी लेकिन चंद घंटे में ही बारिश ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। जहां भारी बारिश से पोवाई लेक का पानी ओवरफ्लो हो गया। साथ ही किंग सर्किल के आसपास पानी भर गया है।
राजधानी मुंबई समेत राज्य के कई इलाकों में सुबह से तेज बारिश हो रही है। मुंबई में मरीन ड्राइव में हाईटाइड के कारण समुद्र में ऊंची लहरें उठनी शुरू हो गई है। बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) ने लोगों से अपील कि है कि समुद्र के करीब न जाएं। नेवी और एनडीआरएफ को अलर्ट कर दिया गया है। मौसम विज्ञान विभाग के मुंबई के उपमहानिदेशक केएस होसालिकर ने शनिवार को ट्वीट किया कि ''पिछले 24 घंटे में मुंबई में भारी बारिश हुई। मुंबई और पश्चिम तट में आज भारी बारिश जारी होगी।''होसालिकर ने बताया कि शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे के बाद शहर और आसपास के इलाकों में 25 मिमी से 30 मिमी बारिश दर्ज हुई।
मौसम विभाग के डेटा के अनुसार, मुंबई के कोलाबा मौसम ब्यूरो ने पिछले 24 घंटे (शुक्रवार सुबह 8 बजे से शनिवार सुबह 8 बजे) में 169 मिमी बारिश दर्ज की, जबकि इसी अवधि में सांताक्रूज मौसम स्टेशन ने 157 मिमी बारिश दर्ज की। रत्नागिरी ब्यूरो ने शुक्रवार से 69.3 मिमी और हरनाई मौसम स्टेशन ने 165.2 मिमी बारिश दर्ज की। रायगढ़ जिले में अलीबाग ब्यूरो ने समान अवधि में 18 मिलीमीटर बारिश दर्ज की।
(हिफी न्यूज)