ट्रक की टक्कर से हवा में उड़ी कार- 100 फीट ऊंचे पुल से गिरी..

पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौट रहे परिवार की कार में पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।

Update: 2023-07-24 05:41 GMT

नरोजाबाद। पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौट रहे परिवार की कार में पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगते ही हवा में उड़ी कार पुल से तकरीबन सौ फुट नीचे जा गिरी जिससे कार में बैठे पति पत्नी की मौत हो गई और गंभीर हालत में बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के समय मौके से होकर गुुजर रहे पुलिस कप्तान ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कराते हुए घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया।


उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत रात करीब 8.30 बजे एक ट्रक ने जोहिला पुल के ऊपर कार में पीछे से टक्कर मार दी जिससे कार जोहिला पुल के नीचे जा गिरी। तकरीबन सौ फीट नीचे गिरी कार मे सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल व्यक्तियों को पुलिस और राहगीरों की मदद से पुल के नीचे से निकालकर उमरिया हॉस्पिटल भेजा गया। यह हादसा उस समय हुआ जब शहडोल निवासी कार्तिक अग्रवाल अपने बीबी और मासूम बच्चे के साथ एक पारिवारिक कार्यक्रम मे शामिल होने जबलपुर गए हुए थे। रविवार की देर रात वह अपनी कार में सवार होकर जबलपुर से अपने घर शहडोल जा रहे थे। रात करीब 8.30 के लगभग जैसे ही उनकी कार जोहिला पुल के ऊपर पहुंची. तो पीछे आ रहे ट्रक ने कार कों जोरदार टक्कर मार दी।


टक्कर इतनी तेज थी कि कार जोहिला पुल मे लगी रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। सौ फुट नीचे गिरते ही कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार्तिक अग्रवाल तथा उसकी बीबी और मासूम बच्चा कार मे ही फं़स गए। जिन्हे मौके पुलिस ने राहगीरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला। घायलों को तुरंत उमरिया हॉस्पिटल भेजा गया। जहाँ पर उपचार के दौरान कार्तिक अग्रवाल और उनकी पत्नी की मौत हो गई तथा मासूम बच्चा अस्पताल में इलाजरत है। पुलिस कप्तान उमरिया ने की मानवता की मिसाल पेश..... जैसे ही एक्सीडेंट की घटना जोहिला पुल पर घटी, उसी समय उमरिया पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा पाली से उमरिया जा रहे थे। घटना कों देख वे घटना स्थल पर ही रुक गए और वहीं से ही पाली और नौरोजाबाद टी.आई को दूरभाष के माध्यम से घटना की जानकारी दी और स्वयं जोहिला पुल के नीचे उतर गए।Full View

पुलिस कप्तान ने हादसे को देखकर मौके पर पहुंचे राहगीरों की मदद से कार मे फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया। बाद मे दोनों थानों के पुलिस स्टाफ ने घटनास्थल पहुंचकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने में मदद की। हालांकि रात होने के कारण तथा कार झाड़ियों के बीच फंसी होने के कारण घायलों को कार से निकालने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा।

रिपोर्ट- चंदन श्रीवास, मध्य प्रदेश

Tags:    

Similar News