एक्सप्रेस वे पर हादसे का कहर-बस व ट्रक की भिड़ंत- पांच की मौत

Update: 2024-11-21 04:48 GMT

अलीगढ़। यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रक और डबल डेकर बस के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में जख्मी हुए दर्जन भर से अधिक लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से कई लोगों की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।

बृहस्पतिवार को देश की राजधानी दिल्ली से चलकर आजमगढ़ जा रही सवारियों से भरी प्राइवेट डबल डेकर बस एक्सप्रेस वे पर जिस समय तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए दौड़ रही थी तो यमुना एक्सप्रेस वे 26 नंबर पर अचानक से अनियंत्रित होकर यह बस ट्रक में पीछे से जाकर घुस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक में पीछे से घुसते ही बस के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए।

जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त बस में सवार तकरीबन सभी यात्री गहरी नींद में सोए हुए थे। इस हादसे में आगे की तरफ बैठे पांच लोगों की मौके पर ही जान चली गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया। पुलिस ने सभी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और जख्मी हुए 15 से अधिक लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Similar News