पोलिंग बूथों पर पड़े वोटों का लेखा जोखा आया सामने- गुणा भाग शुरू

विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथों पर डाले गए वोटो का लेखा जोखा जारी कर दिया गया है।

Update: 2024-11-21 09:13 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद की मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव के मतदान का लेखा जोखा सामने आने के बाद अब इलेक्शन लड़े राजनीतिक दलों के साथ राजनीति के जानकारों ने उम्मीदवारों की हार जीत को लेकर गुणा भाग शुरू कर दिया है।




बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयोग की ओर से जनपद मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर बुधवार को हुए मतदान के दौरान मतदाताओं द्वारा विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथों पर डाले गए वोटो का लेखा जोखा जारी कर दिया गया है।


चुनाव आयोग की ओर से मीरापुर विधानसभा सीट के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं द्वारा की गई वोटिंग का लेखा-जोखा जारी करने के बाद अब इलेक्शन लड़े राष्ट्रीय लोकदल, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी एवं एआइएमआइएम के उम्मीदवारों के साथ निर्दलीयों के समर्थकों ने भी अपनी जीत की उम्मीद निकालने के लिए गुणा भाग करना शुरू कर दिया है।






 उधर राजनीति में गहरी रुचि रखने वाले लोगों ने भी इलेक्शन लड़े उम्मीदवारों की हार जीत को लेकर पोलिंग बूथ पर पड़े वोटों के आधार पर अपने-अपने अनुमान लगाने शुरू कर दिए हैं। मीरापुर विधानसभा सीट पर पड़े मतों का पोलिंग बूथों का ब्यौरा इस प्रकार है..

Full View

Tags:    

Similar News