मीरापुर उपचुनाव- पुलिस पर पथराव मामले में सपा MIMIM समर्थकों पर FIR

समाजवादी पार्टी तथा एआइएमआइएम के 25 समर्थकों के खिलाफ पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है।

Update: 2024-11-21 08:47 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद की मीरापुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के मतदान के दौरान पुलिस पर पथराव करने के मामले में समाजवादी पार्टी तथा एआइएमआइएम के 25 समर्थकों के खिलाफ पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है।

बृहस्पतिवार को जनपद मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के बुधवार को हुए मतदान के दौरान गांव ककरौली में हुए बवाल की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस पर इकट्ठा हुई भीड़ द्वारा जानलेवा हमला एवं पथराव किया गया था।

इस संबंध में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के 15 तथा एआइएमआइएम के 10 समर्थकों के खिलाफ जानलेवा हमला करने समेत विभिन्न संगीत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को मीरापुर विधानसभा सीट पर हुए मतदान के दौरान जबरदस्त बवाल हुआ था। विधानसभा क्षेत्र के ककरौली गांव में हंगामा कर रहे लोगों ने जब पुलिस पर पथराव कर दिया था तो पुलिस ने हल्का लाठी चार्ज करते हुए उन्हें खदेड़ दिया था।

लेकिन इस दौरान गांव में भोला चाय वाले की दुकान के सामने से होते हुए वोट डालने के लिए जा रही महिलाओं की पुलिस के साथ तीखी बहस हो गई थी। जिसके चलते सोशल मीडिया पर वायरल किये गए वीडियो के जरिए दिखाया गया था कि प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा पिस्तौल लेकर महिलाओं को धमका रहे हैं।Full View

Tags:    

Similar News