विधानसभा चुनाव- AAP ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर फूंका बिगुल
आम आदमी पार्टी द्वारा पहल करते हुए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है।
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करते हुए चुनावी शोर का बिगुल फूंक दिया है। जारी की गई सूची में आधा दर्जन नेता ऐसे हैं जो भारतीय जनता पार्टी अथवा कांग्रेस को छोड़कर आम आदमी पार्टी में आए हैं ।
बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली में अगले दिनों होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा पहल करते हुए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है।
11 उम्मीदवारों की इस सूची में 6 ऐसे नेता भी शामिल किए गए हैं जो पिछले दिनों ही भारतीय जनता पार्टी अथवा कांग्रेस को छोड़कर आम आदमी पार्टी में आए हैं। ऐसे नेताओं में ब्रह्म सिंह तंवर, बीबी त्यागी और अनिल झा ऐसे नेता हैं, जिन्होंने पिछले दिनों ही भारतीय जनता पार्टी से किनारा किया था। उधर जुबेर चौधरी, वीर सिंह धींगान और सुमेश शौकीन भी कांग्रेस का हाथ छोड़कर झाड़ू थामने के लिए आम आदमी पार्टी में आए हैं।
आम आदमी पार्टी के 11 उम्मीदवारों की सूची में ब्रह्म सिंह तंवर छतरपुर से, अनिल झा किराड़ी से, दीपक सिंगला विश्वास नगर से, सरिता सिंह रोहतास नगर से, बीबी त्यागी लक्ष्मी नगर से, राम सिंह नेताजी बदरपुर से, जुबेर चौधरी सीलमपुर से, वीर सिंह धींगान सीमापुरी से, गौरव शर्मा घोंडा से, मनोज त्यागी करावल नगर से और सुमेश शौकीन मटियाला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे।