मस्जिद का अवैध हिस्सा ढहाने पहुंची टीम- जमकर बवाल- भारी पुलिस बल..

Update: 2024-09-21 06:50 GMT

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के सबसे बड़े स्लम इलाके में स्थित मस्जिद के अवैध हिस्से को ढहाने के लिए पहुंची बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की टीम को देखते ही मौके पर तनावपूर्ण माहौल हो गया है। मुस्लिम समुदाय बीएमसी के एक्शन का विरोध करते हुए नारेबाजी में जुट गया है। सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में मौके पर भारी पुलिस तैनात की गई है।

शनिवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के सबसे बड़े स्लम इलाके धारावी में स्थित मस्जिद के अवैध हिस्से को ढहाने के लिए वहां बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की टीम मौके पर पहुंची है। मुस्लिम समुदाय बीएमसी के एक्शन का विरोध करते हुए नारेबाजी कर रहा है। बीएमसी का कहना है कि मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने की बाबत पहले ही मस्जिद प्रबंधन कमेटी को नोटिस भेज दिया गया था। लेकिन किसी भी संगठन या मस्जिद की तरफ से जारी किए गए नौकरी का जवाब नहीं दिया गया था।

मिल रही जानकारी के मुताबिक मस्जिद अवैध के हिस्से को ढहाने के लिए बीएमसी के टीम के मौके पर पहुंचने के बाद ही बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए लोग इसके विरोध में नारेबाजी करते हुए सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बाद बीएमसी की टीम की ओर से कुछ लोगों को बातचीत के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया गया है। बीएमसी के बुलावे पर कुछ लोग बातचीत करने के लिए अब थाने पहुंचे हैं। फिलहाल मौके पर तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बाल हालातों पर नजर रख रहा है।

Full View


Similar News