तिरुपति बालाजी में लड्डू प्रसादम की पवित्रता कर दी गई बहाल

Update: 2024-09-21 09:16 GMT

विशाखापट्टनम तिरुपति बालाजी के प्रसिद्ध लड्डू प्रसादम में जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल किए जाने को लेकर देश भर में खड़े हुए बड़े विवाद के बाद अब मंदिर प्रशासन की ओर से कहा गया है की लड्डू प्रसादम की पवित्रता बहाल कर दी गई है शनिवार को तिरुमला तिरुपति देवस्थानम की ओर से जारी किए गए एक बड़े बयान में कहा गया है की मंदिर परिसर में मिलने वाला प्रसादम अब पूरी तरह से पवित्र एवं बेदाग है।

आंध्र प्रदेश की तिरुमाला की पहाड़ियों पर स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का प्रबंधन करने वाली तिरुमला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड की ओर से शुक्रवार की देर रात को सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक पर साझा की गई पार्ट में मंदिर प्रबंधन की ओर से लिखा गया है कि श्रीवरी लड्डू की दिव्यता एवं पवित्रता अब पूरी तरह से बेदाग है। मंदिर प्रबंधन ने कहा है कि तिरुपति देवस्थानम बोर्ड सभी श्रद्धालुओं की संतुष्टि के लिए लड्डू प्रसादम की पवित्रता की रक्षा करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

उल्लेखनीय है कि मंदिर प्रबंधन संस्था की ओर से शुक्रवार को इस बात का खुलासा किया गया था कि लड्डू प्रसादम की गुणवत्ता के लिए जांच के नमूनों से पता चला है कि प्रसाद के लड्डू बनाने के लिए घटिया घी का इस्तेमाल किया जा रहा था और इसमें जानवरों की चर्बी की मौजूदगी का पता चला है।

Full View


Similar News