चंडीगढ़। हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर से सत्ता में आने की जुगत भिड़ा रही भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा पर डोरे डालते हुए उन्हें भगवा दल में शामिल होने का ऑफर दे डाला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ओर से दिए गए बयान से हरियाणा की राजनीति में एक बार फिर से बड़ी गर्माहट आ गई है। कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल कि क्या कुमारी शैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं? इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि राजनीति के संभावनाओं का संसार है और संभावनाओं से किसी भी दशा में इनकार नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने कहा है कि उचित समय आने पर आप सभी को सभी कुछ पता चल जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि कांग्रेस में कुमारी शैलजा का अपमान हुआ है, वैसे भी हमने कई नेताओं को अपने साथ लिया है और उन्हें भी अपने साथ लाने को तैयार है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि कुमारी शैलजा को जब गालियां तक दी गई तो वह चुनाव से मुंह मोड़कर अपने घर बैठ गई है। उन्होंने कहा है कि कुमारी शैलजा का अपमान होने के बावजूद कांग्रेस के आलाकमान को कोई शर्म नहीं आई है, जिसके चलते एक बड़ा वर्ग अब यह सोचने को मजबूर है कि आखिर क्या करें?