चैंपियन ट्रॉफी खेलने वाली टीमों की बल्ले बल्ले- आईसीसी ने इनाम राशि में..
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने चैंपियंस ट्रॉफी खेलने वाली टीमों की बल्ले बल्ले करते हुए ट्रॉफी की इनाम राशि का एलान करते हुए पिछली बार की तुलना में इनाम राशि में तकरीबन 53% का इजाफा किया है। चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान और दुबई में होने जा रहा है।
शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ओर से 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में आरंभ हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इनाम की राशि का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट की वैश्विक संस्था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए पिछली बार की तुलना में इस मर्तबा इनाम की राशि में 53% का इजाफा कर दिया है।
19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता टीम को 2.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी तकरीबन 19 करोड़ 50 लाख रुपए मिलेंगे, विजेताओं के अलावा उपविजेता टीम को 1.12 मिलियन डॉलर यानी तकरीबन 9 करोड़ 72 लाख रुपए मिलेंगे। जबकि सेमीफाइनल में बाहर होने वाली दोनों टीमों को 56000 डालर अर्थात 4 करोड़ 86 लाख रुपए मिलेंगे। इस टूर्नामेंट की कुल इनाम राशि बढ़ाकर 6.9 मिलियन डॉलर तकरीबन 60 करोड रुपए हो गई है।