न्यूजीलैंड से बचें गंभीर नवजोत सिद्धू के जाल में फंसे- करना पड़ा यह काम
टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर मौजूदा कमेंटेटर नवजोत सिद्धू के जाल में फंस गए।;
नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबले जीतते ही सेलिब्रेशन में डूबे खिलाड़ियों ने जहां जमकर मस्ती की वही टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर जब मौजूदा कॉमेंटेटर नवजोत सिद्धू के जाल में फंस गए तो उन्हें डांस की रस्म अदायगी करनी पड़ी।
दरअसल रविवार को दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी- 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के साथ ही जिस समय पूरा भारत सेलिब्रेशन में डूबा हुआ था और मैदान पर खिलाड़ी जमकर मौज मस्ती कर रहे थे, उसी समय टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर मौजूदा कमेंटेटर नवजोत सिद्धू के जाल में फंस गए।
हुआ यूं कि कॉमेंटेटर के रूप में नवजोत सिंह सिद्धू टीम इंडिया के गौतम गंभीर का इंटरव्यू ले रहे थे। जैसे ही बातचीत शुरू हुई तो गौतम गंभीर ने कहा कि मुझे छोड़ो आप अपना शेर सुनाओ। इसके बाद गौतम गंभीर ने कहा अच्छा मैं सुना दूं क्या?
यह सुनते ही सिद्धू की बांछे खिल गई और उन्होंने कहा अरे यार जल्दी सुना दो। आज आप ही नहले पर दहला मार दो। इसके बाद गौतम गंभीर ने सुनाएं अपने शेर में कहा कि फन कुचलने का हुनर सीखिए जनाब, इसके बाद आगे की लाइन उन्होंने नवजोत सिद्धू से पूरा करने को कहा। सिद्धू ने आगे की लाइन जोड़ते हुए कहा कि सांपों के डर से जंगल नहीं छोड़े जाते।
इसके बाद नवजोत सिद्धू ने गौतम गंभीर से कहा कि आज एक और इतिहास रच दो। सिद्धू ने कहा है कि बड़े भाई की छोटे से गुजारिश है कि आज भांगड़ा कर दो। यह सुनते ही गौतम गंभीर अत्यंत गंभीर मुद्रा में पहुंच गए। उन्होंने कहा अरे नहीं मैं चला जाऊंगा। इसके बाद सिद्धू ने डांस के साथ गाना गाते हुए कहा कि चलो दोनों हाथ ही ऊपर उठा दो। इसके बाद गौतम गंभीर ने सिद्धू की बात रखने के लिए डांस की मुद्रा में दोनों हाथ ऊपर उठाए।