चैंपियन ट्रॉफी का करो या मरो का मुकाबला- न्यूजीलैंड ने जीता टॉस

कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का ऐलान किया है।;

Update: 2025-03-09 08:53 GMT

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी- 2025 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने सिक्के की उछाल पर टॉस जीतकर पहले मैदान पर उतरते हुए बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लगातार 12वीं मर्तबा टॉस हारे हैं।

रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी- 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई स्थित इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। फाइनल मुकाबला खेलने के लिए भारत के खिलाफ मैदान पर उतरने वाली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का ऐलान किया है।

फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मेट हेनरी चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं, उनके स्थान पर नॉथन स्मिथ को टीम में मौका दिया गया है, जबकि टीम इंडिया की इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है.Full View

Tags:    

Similar News