भारत से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के बड़े खिलाड़ी का संन्यास का ऐलान

सोशल मीडिया के माध्यम से अब सभी के सामने अपने वनडे क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया है।;

Update: 2025-03-05 07:47 GMT

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के हाथों मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान ने संन्यास का ऐलान किया है, हालांकि वह अभी टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे।

बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी- 2025 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कमान संभालने वाले धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है।

चैंपियंस ट्रॉफी के दुबई में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के हाथों ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को हार मिली है। टीम इंडिया के हाथों चार विकेट से हार का सामना करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ कर रहे थे।

तेज गेंदबाज पैट कमिंस की गैर मौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कप्तानी करने वाले स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास के ऐलान के साथ कहा है कि वह अभी टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे। t20 इंटरनेशनल क्रिकेट से वह काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं।

35 साल के स्टीव स्मिथ ने टीम इंडिया के हाथों मिली हार के तुरंत बाद अपने साथियों को बता दिया था कि उन्होंने आज अपना अंतिम वनडे मैच खेल लिया है। आज बुधवार को स्टीव स्मिथ ने सोशल मीडिया के माध्यम से अब सभी के सामने अपने वनडे क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया है।Full View

Tags:    

Similar News