नहीं मिली थी राशन की दुकानों पर तस्वीर- अब सिलेंडर तक पीएम की फोटो
महंगाई बढ़ने और उसके लिये पीएम को जिम्मेदार ठहराने का संदेश देती तस्वीर के साथ उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर की आपूर्ति की जा रही है।
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा राशन की दुकानों के निरीक्षण में पीएम की फोटो नहीं मिलने को लेकर दिखाई गई नाराजगी के बाद अब सरकार की ओर से गैस सिलेंडर पर उसकी कीमत अंकित करने के साथ प्रधानमंत्री की फोटो भी चिपका दी गई है। महंगाई बढ़ने और उसके लिये पीएम को जिम्मेदार ठहराने का संदेश देती तस्वीर के साथ अब उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर की आपूर्ति की जा रही है।
दरअसल केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तेलंगाना के दौरे पर निरीक्षण के दौरान राशन की दुकानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर नहीं मिलने को लेकर बीते दिनों गहरी नाराजगी जताई थी और इसके लिये डीएम को भी जमकर हडकाया था। वित्त मंत्री की नाराजगी के जवाब में अब तेलंगाना की तेलंगाना राष्ट्र समिति सरकार ने एक वीडियो शेयर किया है।
जिसमें आपूर्ति के लिए ले जाए जा रहे गैस सिलेंडर पर उसकी कीमत एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो चस्पा हुई दिखाई गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हरीश राव ने वित्त मंत्री के ऊपर हमला बोलते हुए कहा है कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने राशन की दुकानों पर प्रधानमंत्री की फोटो लगाने के लिए कहा है। क्या प्रधानमंत्री का लेवल इतना नीचे गिर गया है। वायरल हो रहा वीडियो टीआरएस पार्टी के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। जिसमें कुछ एलपीजी सिलेंडर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो दिखाई गई है और लिखा गया है मोदी जी 1105 रूपये।
वही कैप्शन में लिखा गया है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी आपको पीएम मोदी की फोटो चाहिए थी तो यह लीजिए।