सिंघु बॉर्डर पर हुई वारदात जघन्य अपराध-दोषियों पर हो कार्यवाही-जयंत

आज सवेरे हुई हत्या की वारदात को एक जघन्य अपराध बताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है;

Update: 2021-10-15 11:33 GMT
सिंघु बॉर्डर पर हुई वारदात जघन्य अपराध-दोषियों पर हो कार्यवाही-जयंत
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत सिंह ने सिंघु बॉर्डर पर आज सवेरे हुई हत्या की वारदात को एक जघन्य अपराध बताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत सिंह ने आज सवेरे राजधानी दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर एक व्यक्ति की हाथ और उंगलियां काटकर की गई हत्या को एक जघन्य अपराध बताया है। उन्होंने इस वारदात की कडे शब्दों में निंदा करते हुए कहा है कि सिंघु बॉर्डर पर युवक की बेरहमी के साथ की गई हत्या की वारदात बेहद परेशान करने वाली है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा है कि इस जघन्य अपराध की वारदात को अंजाम देने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही जल्द से जल्द की जानी चाहिए। इस हत्या के अपराध को करने वाला चाहे कोई कितना भी बड़ा व्यक्ति क्यों ना हो, उसके खिलाफ समुचित कार्यवाही जरूर की जानी चाहिए। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की सवेरे सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर निहंगांे द्वारा एक युवक को पकड़कर पहले उसके हाथ पैर काटे गए। उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई है। हत्या करने के बाद हत्यारोपियों ने सिंघु बॉर्डर पर जहां किसान नये कृषि कानूनों के विरोध में पिछले साल भर से धरने पर बैठे हुए हैं, वहां पर लगे लोहे के एक बैरिकेड पर उसकी लाश को टांग दिया और बगल में ही युवक का कटा हुआ हाथ भी लटका दिया। बताया जा रहा है कि जो युवक मारा गया है उसका नाम लखबीर सिंह है। अब पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया के जरिए वायरल होता हुआ सामने आ चुका है।





Tags:    

Similar News