आदिपुरुष को लेकर रालोद में उबाल- उठाई यूपी में बैन करने की मांग

यह हमारे धर्म ग्रंथों एवं हमारी संस्कृति पर सोची-समझी योजना के तहत एक बड़ा कुठाराघात है।

Update: 2023-06-18 10:31 GMT

लखनऊ। कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, फिर जलेगी भी तेरे बाप की जैसे विवादित डायलॉग से सुसज्जित आदिपुरुष फिल्म के निर्माण पर गहरी नाराजगी जताते हुए राष्ट्रीय लोकदल ने भारतीय संस्कृति को तोड़ मरोड़कर पेश करती फिल्म को प्रतिबंधित किए जाने की मांग उठाई है।

रविवार को राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया चौधरी जयंत सिंह के निर्देश पर रालोद व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक चिट्ठी लिखकर कहा है कि 13 जून 2023 को रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष को उत्तर प्रदेश में प्रतिबंधित किया जाना आवश्यक हो गया है। क्योंकि फिल्म निर्माताओं ने इस पिक्चर को रामायण पर आधारित होना बताया है।


लेकिन इसका कोई भी किरदार हमारे पवित्र धर्म ग्रंथों की मर्यादा के अनुरूप नहीं है। फिल्म में अमर्यादित एवं फूहड़ भाषा का इस्तेमाल करते हुए भारतीय हिंदू संस्कृति पर गहरा कुठाराघात किया गया है। फिल्म में ऐसे डायलॉग है जो सनातन धर्म की आस्था और सनातन प्रेमियों के हृदय को अत्यधिक ठेस पहुंचा रहे हैं।

उन्होंने कहा है कि फिल्म में दर्शाए गए रामायण के सभी पात्र रामायण की कहानी के बिल्कुल उलट होना दिखाए गए हैं। यह हमारे धर्म ग्रंथों एवं हमारी संस्कृति पर सोची-समझी योजना के तहत एक बड़ा कुठाराघात है।Full View

Tags:    

Similar News