राहुल गांधी का संभल जाने का ऐलान-हिंसा के बाद घरों पर अभी तक..

Update: 2024-11-26 07:25 GMT

लखनऊ। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संभल जाने का एलान करते हुए कहा है कि वह संभल पहुंचकर हिंसा पीड़ित लोगों से मुलाकात करेंगे। उधर हिंसा का शिकार हुए संभल शहर में रैपिड एक्शन फोर्स तथा पुलिस के जवान अभी तक लगातार मार्च कर रहे हैं। हिंसा प्रभावित इलाकों में अभी तक भी हालत सामान्य नहीं हुए हैं।

मंगलवार को संभल में हुई हिंसा के तीसरे दिन लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हिंसा पीड़ितों से मिलने के लिए संभल जाने का ऐलान किया है। सहारनपुर लोकसभा सीट के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने राहुल गांधी के संभल जाने की पुष्टि करते हुए कहा है कि उनके संभल जाने की तारीख अभी निश्चित नहीं हुई है, लेकिन राहुल गांधी दो-तीन दिन के भीतर संभल का दौरा कर सकते हैं।

उधर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद रामगोपाल यादव ने प्रशासन पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने जानबूझकर संभल में अशांति उत्पन्न करने का काम किया है।

Similar News