मुलायम को श्रद्धांजलि देने का है लोकसभा चुनाव- धर्मेंद्र यादव

समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने बदायूं को पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव की कर्मभूमि बताते हुये...

Update: 2023-11-18 04:30 GMT

बदायूं। समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने बदायूं को पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव की कर्मभूमि बताते हुये शुक्रवार को कहा कि यहां की जनता लोकसभा चुनाव में सपा के पक्ष में मतदान कर अपने प्रिय नेता को श्रद्धाजंलि अर्पित करेगी।

बिसौली विधानसभा क्षेत्र में सपा के संस्थापक सदस्यों में एक स्वर्गीय बनवारी सिंह यादव के पैतृक गांव मानपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुये श्री यादव ने कहा “ यह चुनाव नेताजी (मुलायम) को श्रद्धांजलि अर्पित करने का चुनाव है क्योंकि बदायूं नेताजी की कर्मभूमि है और यहां से सैफई परिवार का गहरा रिश्ता है। आज पूरा देश मंहगाई व बेरोजगारी से परेशान है और देश में संवैधानिक संकट है इसलिए संविधान को बचाने के लिए इस बार सोच समझ कर वोट करें।”

बाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी की चुनावी तैयारियां पूरी हैं और जनता का आशीर्वाद समाजवादियों के साथ है। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा लगातार सनातन धर्म को लेकर बयानबाजी के सवाल पर धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि यह उनका निजी बयान है और उनके इस बयान से समाजवादी पार्टी की कोई सहमति नही है‌ । समाजवादी पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है।

बदायूं में राजकीय मेडिकल कॉलेज को लेकर भी धर्मेन्द्र यादव चिंतित नजर आए और कहा कि अगर मानक पूरे न हुए तो मेडिकल कॉलेज की मान्यता रद्द हो सकती है। इसलिए वह दो महीने पहले ही शासन व प्रशासन को आगाह कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News