MLA के मुंह खोलते ही उद्धव ने शुरु की अपने विधायकों की किलेबंदी
उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री पर निर्वाचित हुए पार्टी के सभी 20 विधायकों की बैठक बुलाई गई है।
मुंबई। विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद शिवसेना शिंदे के विधायक के मुंह से निकले शब्दों को सुनकर सचेत हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने विधायकों की किले बंदी शुरू कर दी है। एकनाथ शिंदे गुट के विधायक के दावे के बाद अलर्ट मोड पर आई उद्धव सेना ने निर्वाचित हुए अपने विधायकों से एफिडेविट लेने शुरू कर दिए हैं।
सोमवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री पर निर्वाचित हुए पार्टी के सभी 20 विधायकों की बैठक बुलाई गई है। इस मीटिंग में शामिल हुए विधायकों से कहा गया है कि वह इस बात को लिखकर दें कि वह आगे चलकर कभी पाला बदलकर विपक्षी खेमे में जाकर खड़े नहीं होंगे।
पार्टी के सभी विधायकों से एफिडेविट लेते हुए उसमें लिखाया गया है कि वह पार्टी के प्रति वफादार रहेंगे और जिस भी नेता को हमारा मुखिया चुना जाएगा उसे वह दिल से स्वीकार करेंगे।
इसके लिए पार्टी के सुप्रीमो उद्धव ठाकरे को अधिकार दिया गया है। मातोश्री में हुई बैठक में इस संबंध में फैसला लेने के बाद भास्कर यादव को विधायक दल का नेता चुना गया है।