राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री ने गवर्नर को सौपा इस्तीफा- नए सीएम के नाम...
अब नए सीएम के नाम के ऐलान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मुलाकात करने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ दोनों डिप्टी चीफ मिनिस्टर भी मौजूद थे। अब नए सीएम के नाम के ऐलान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस एवं अजीत पवार के साथ गवर्नर हाउस पहुंचे एकनाथ शिंदे ने पहले राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मुलाकात की और उसके बाद उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
शिवसेना शिंदे के नेता एकनाथ शिंदे द्वारा अपना इस्तीफा गवर्नर को सौंप देने के बाद अब राज्य के नए मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
वैसे जानकारी मिल रही है कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर फिलहाल डिप्टी चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस का नाम तकरीबन फाइनल हो चुका है और आज ही उनके नाम का ऐलान होने की उम्मीद की जा रही है। महाराष्ट्र की नई सरकार में भी पहले की तरह दो डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहेंगे।