चुनावी महाभारत के कृष्ण अखिलेश तो मैं हूँ अर्जुन - स्वामी
पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने खुद को चुनावी महाभारत का अर्जुन और अखिलेश यादव को भगवान श्रीकृष्ण की संज्ञा दी
कुशीनगर । विधानसभा चुनाव के ऐलान से ठीक पहले पाला बदलने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने खुद को चुनावी महाभारत का अर्जुन और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को भगवान श्रीकृष्ण की संज्ञा से नवाजा।
फाजिलनगर में सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर हमले किए। मौर्य ने इस चुनाव को महाभारत बताकर खुद को अर्जुन का तो अखिलेश को कृष्ण कहा। स्वामी ने यह भी कहा कि जो लोग योगी की गुलामी कर रहे हैं, उन्हें सरकार बनने पर छठी की याद दिला दी जाएगी।
भाजपा छोड़ने वाले स्वामी ने बीजेपी पर हिंदू-मुस्लिम विभाजन का आरोप लगाया। स्वतंत्रता आंदोलन में अशफाक उल्ला खां के याेगदान और पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुये वीर अब्दुल हमीद का जिक्र करते हुए उन्होने सवालिया लहजे में कहा " क्या उन्होंने इसलिए शहादत दी कि आप उनके बेटे-बेटियों को देश से निकालोगे। उनके साथ सौतेला व्यवहार करोगे। ये राजनीति के वे भूखे भेड़िये हैं, जो अपनी सत्ता के लिए हिंदू-मुस्लिम को आपस लड़वाना चाहते हैं। इनकी कोशिश रहती है कि कोई ऐसी बात करो कि हिंदू-मुस्लिम लड़ जाए।"