जोशी के पलटवार से खाचरियावास ने अपने शब्द लिए वापस
आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री महेश जोशी के पलटवार से आज अपने शब्द वापस ले लिए
जयपुर। राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री महेश जोशी के पलटवार से आज अपने शब्द वापस ले लिए।
खाचरियावास ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा " महेशजी मेरे बड़े भाई हैं और हमारे सीनियर नेता हैं. मुझे खेद है कि मैंने उनके लिए जो शब्द इस्तेमाल किए, वह नहीं करने चाहिए थे, उससे ठेस पहुंची है तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं।"
उन्होंने कहा " मैं खुद जाकर महेश जोशी से मिलूंगा। मैं नहीं चाहता कि इससे भाजपा को कोई स्पेस मिले, इस समय सबके मिलकर काम करने की जरुरत है और इससे यह नहीं समझे कि हमारे में टकराव हो गया है।"
उन्होंने कहा " मैं सरकार के प्रवक्ता के तौर पर भी बोलता हूं ऐसे में मेरी जिम्मेदारी ज्यादा है कि मैं सही शब्दों का इस्तेमाल करुं, ऐसे में अगर मेरे शब्दों से यदि किसी साथी मंत्री, एमएलए या नेता की भावना को ठेस पहुंचे तो यह मेरी जिम्मेदारी बनती है और मैं अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकता।" उल्लेखनीय है कि खाचरियावास ने अपने विभाग में लगे आईएएस की एसीआर भरने की ताकत मंत्रियों को दिए जाने की मांग करने के मामले में महेश जोशी के बयान पर उन्हें गुलाम बता दिया था।