खनोरी बॉर्डर पर किसानों की महापंचायत हुई शुरू- लगातार किसान...
हालांकि सेहत ठीक नहीं होने की वजह से जगजीत सिंह डल्लेवाल मंच पर नहीं पहुंचेंगे।;
चंडीगढ़। फसलों के एमएसपी मूल्य की गारंटी समेत तेरह मांगों को लेकर पंजाब एवं हरियाणा के शंभू तथा खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के आज 1 साल पूरा होने के मौके पर बुलाई गई किसानों की महापंचायत शुरू हो गई है। खनौरी बॉर्डर पर आयोजित की जा रही इस महापंचायत में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में किसान लगातार वहां पर पहुंच रहे हैं। पिछले 78 दिनों से आमरण अनशन पर चल रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल द्वारा 4:00 बजे के करीब जनता के नाम संदेश जारी किया जाएगा। हालांकि सेहत ठीक नहीं होने की वजह से जगजीत सिंह डल्लेवाल मंच पर नहीं पहुंचेंगे।
बुधवार को शंभू और खनौरी मोर्चे से एकता प्रस्ताव पर संयुक्त किसान मोर्चे की तरफ से रखी गई मीटिंग चंडीगढ़ में शुरू हो गई है, जिसमें शामिल होने के लिए शंभू मोर्चे के नेता पहुंचे हैं, लेकिन खनौरी मोर्चे के किसानों ने इस मीटिंग में शामिल होने से मना कर दिया है। उन्होंने बॉर्डर पर हो रही महापंचायत का हवाला दिया है।