करीबी के ठेके से नकली शराब बरामद-बीजेपी एमएलए का थाने में हंगामा

वीडियो बना रहे पत्रकारों को भी बीजेपी विधायक ने बुरी तरह से हडकाते हुए उनका कैमरा बंद करा दिया।

Update: 2021-10-30 09:42 GMT

प्रतापगढ़। भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने अपने करीबी के देसी शराब के ठेके पर नकली शराब बरामद हो जाने के बाद थाने में जमकर हंगामा किया। इस दौरान बीजेपी विधायक आबकारी कर्मियों के साथ भिड़ गए। वीडियो बना रहे पत्रकारों को भी बीजेपी विधायक ने बुरी तरह से हडकाते हुए उनका कैमरा बंद करा दिया। मामले की जानकारी मिलने पर रानीगंज सीओ थाने पहुंचे और ठेके पर जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस अधिकारी गहनता के साथ मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं।


प्रतापगढ़ के फतनपुर थाना क्षेत्र के कनेवरा गांव में स्थित देसी शराब के ठेके पर नकली शराब बिकने की सूचना पर आबकारी विभाग प्रयागराज की टीम ने शुक्रवार की देर रात गांव में पहुंचकर देसी शराब के ठेके पर छापामार कार्यवाही की। आबकारी विभाग की टीम को देसी शराब के ठेके से 4 ड्रम नकली शराब बरामद हुई। बताया जा रहा है कि यह ठेका रानीगंज से भाजपा विधायक धीरज ओझा के करीबी पूर्व ब्लाक प्रमुख का है। ठेके से नकली शराब बरामद होने की सूचना पर भाजपा के रानीगंज विधायक शनिवार की सवेरे दनदनाते हुए फतनपुर थाने पहुंचे और फर्जी कार्यवाही का आरोप लगाते हुए आबकारी विभाग की टीम के सदस्यों के साथ भिड़ गए। इस दौरान थाने पहुंचे कुछ पत्रकार जब फोटो खींचने के साथ मामले का वीडियो बनाने लगे तो बीजेपी विधायक ने उन्हें हडकाते हुए उनका मोबाइल बंद करा दिया।

थाने में विधायक द्वारा हंगामा किए जाने की जानकारी पर रानीगंज सीओ अतुल अंजान त्रिपाठी फतनपुर थाने पहुंचे और बीजेपी विधायक को समझा-बुझाकर शांत कराया। कनेवरा गांव स्थित देसी शराब के ठेके पर जांच पड़ताल कर रहे हैं। इसकी सूचना प्रतापगढ़ के एसपी सतपाल अंतिल को भी दे दी गई है। इसके बाद वह भी फतनपुर थाने पहुंच गए। मामले की पुलिस अफसरों द्वारा जनता के साथ जांच पड़ताल की जा रही है।



Tags:    

Similar News