नोटिस पर भड़क बीजेपी सांसद बोले- हिंदू धर्म में पैदा होकर किया गुनाह
मुझे इस बात का पता नहीं था कि गाय को बचाने की वजह से राज्य सरकार मुझे प्रताड़ित करेगी?
देवघर। भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने पुलिस द्वारा भेजे गए नोटिस पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा है कि हिंदू धर्म में पैदा होकर मैंने बहुत बड़ा गुनाह किया है। मुझे इस बात का पता नहीं था कि गाय को बचाने की वजह से राज्य सरकार मुझे प्रताड़ित करेगी?
रविवार को झारखंड की गोड्डा लोकसभा सीट के बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को देवघर पुलिस द्वारा नोटिस भेज कर भाजपा सांसद को थाने में हाजिर होने के लिए कहा गया है।
बताया जा रहा है कि एक पशु कारोबारी ने बीजेपी सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, इसके बाद पुलिस ने अब बीजेपी सांसद को पूछताछ में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा है।
पुलिस द्वारा भेजे गए नोटिस को देखकर बुरी तरह से भड़के बीजेपी सांसद ने पुलिस के इस एक्शन पर सवाल पूछने के अंदाज में कहा है कि क्या गाय को बचाने की वजह से राज्य सरकार अब उन्हें प्रताड़ित करेगी?
सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लिखा है कि मैं एक सनातनी व्यक्ति हूं और गौ माता की रक्षा करना मेरे धर्म का महत्वपूर्ण हिस्सा है। विपक्ष एक खास धर्म के लोगों से प्रेम करता है और हिंदू से नफरत।
उन्होंने कहा है कि अगर मैंने गौ माता को बचाया है तो क्या मुझे राज्य सरकार प्रताड़ित करेगी? क्या मैं हिंदू धर्म में पैदा होकर गुनाह किया है?