देवस्थानम बोर्ड भंग करना सरकार के मुंह पर तमाचा : कांग्रेस

उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि जिस तरह राज्य सरकार ने इस मसले को झूठी शान का मुद्दा बनाया हुआ था

Update: 2021-11-30 10:08 GMT

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने देवस्थानम बोर्ड को भंग किए जाने को राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के मुंह पर करारा तमाचा बताया है।

उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि जिस तरह राज्य सरकार ने इस मसले को झूठी शान का मुद्दा बनाया हुआ था, उससे स्पष्ट हो गया कि यह इस सरकार की बेवकूफी थी। साथ ही, तीर्थ पुरोहितों की मांग को दरकिनार कर जिस तरह सरकार अपनी तानाशाही दिखाने में लगी थी वह उसका मूर्खतापूर्ण कदम था।

उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव को देखते हुए सरकार अपने फैसले बदल रही है और सरकार को अगर "रोलबैक सरकार" कहा जाए तो कोई गलत नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अब राज्य में चुनाव में मात्र तीन महीने रह गए हैं और कोई शक नहीं जिस दिन भी राज्य में चुनाव होंगे भाजपा कि राज्य में करारी हार होगी।

प्रदेश कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने पंडा, पुरोहित, हक़ हकूकधारियों को बधाई देते हुये कहा कि प्रचंड बहुमत के अहंकार में डूबी भाजपा सरकार को आज दो वर्ष बाद इस कानून पर रोल बैक करते हुए देवस्थानम बोर्ड भंग करने की घोषणा करनी पड़ी। यह लोकतंत्र व जनता की जीत है।


वार्ता

Tags:    

Similar News