लगी मुख्यमंत्री के नाम पर मोहर- 7 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत दिलाने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री के पद पर रेवंत रेड्डी का नाम फाइनल हो गया है।

Update: 2023-12-05 11:55 GMT

हैदराबाद। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत दिलाने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री के पद पर रेवंत रेड्डी का नाम फाइनल हो गया है। राज्य के भीतर कांग्रेस की जीत में बड़ा योगदान देने वाले प्रदेश अध्यक्ष तेलंगाना के अब नए मुख्यमंत्री होंगे। 7 दिसंबर को नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।

मंगलवार को तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव में मिली कांग्रेस की बड़ी जीत के बाद राज्य में मुख्यमंत्री पद के नाम को फाइनल कर दिया गया है। तेलंगाना राज्य में कांग्रेस के चीफ और पार्टी की जीत में बड़ा योगदान देने वाले रेवंत रेड्डी अब तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री होंगे।

हालांकि कांग्रेस की ओर से अभी इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, परंतु मंगलवार की शाम 7:00 बजे कांग्रेस की ओर से की जाने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेवंत रेड्डी को तेलंगाना का नया मुख्यमंत्री नामित किए जाने की घोषणा की जा सकती है। नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आगामी 7 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली जीत के बाद प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी का नाम ही शिखर पर चल रहा था। सोमवार को हुई कांग्रेस की बैठक के दौरान भी सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने एक प्रस्ताव पास करते हुए इस बात का फैसला लेने का जिम्मा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ऊपर छोड़ दिया था कि राज्य के मुख्यमंत्री कौन होंगे? मंगलवार को कांग्रेस के हाई कमान की ओर से तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री के लिए रेवंत रेड्डी का नाम ही अब फाइनल किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News