बिहार में भाजपा का नया दांव - चिराग और मांझी को किया आमंत्रित
BJP ने बिहार में नया दांव चला, BJP ने NDA की होने वाली मीटिंग में चिराग पासवान और CM जीतन मांझी को आमंत्रित किया है।
नई दिल्ली। 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में नया दांव चला है। बीजेपी ने एनडीए की होने वाली मीटिंग में चिराग पासवान और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को आमंत्रित किया है।
गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है एक तरफ जहां विपक्षी दल पटना में अपनी मीटिंग कर चुके हैं तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी 18 जुलाई को नई दिल्ली के होटल अशोक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में एनडीए की बैठक बुलाई है। भारतीय जनता पार्टी का इस बैठक के जरिए एनडीए ( NDA ) को मजबूत करने का प्लान है । बिहार में चूंकि नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी से अलग होकर आरजेडी से नाता जोड़ चुके हैं इसलिए बिहार में भारतीय जनता पार्टी को नए सहयोगी की जरूरत है।
इसी के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को औपचारिक रूप से एनडीए में शामिल होने के लिए न्योता भेजा है।
जेपी नड्डा द्वारा इन दोनों नेताओं को जो पत्र लिखा गया है, उसमें उन्होंने लोक जनशक्ति रामविलास पासवान और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को एनडीए का साथी बताया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लिखा कि एनडीए के महत्वपूर्ण साथी दल के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार द्वारा देश के विकास को गति देने वाली सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की यात्रा के आप प्रमुख सहयोगी भी हैं । इसके साथ ही जेपी नड्डा ने 18 जुलाई 2023 को होने वाली एनडीए की बैठक में उन्हें आमंत्रित भी किया है।