भाजपा नेता ने मांगी चिकित्सक से 10 लाख की रंगदारी-वीडियो वायरल
जिला अस्पताल में तैनात सर्जन पर मेडिकल स्टोर कारोबारी भाजपा नेता ने अपने मेडिकल स्टोर से दवाइयां लिखने का दबाव बनाया
रायबरेली। जिला अस्पताल में तैनात सर्जन पर मेडिकल स्टोर कारोबारी भाजपा नेता ने अपने मेडिकल स्टोर से दवाइयां लिखने का दबाव बनाया और नहीं लिखने की एवज में 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। चिकित्सक की ओर से इस मामले का एक लाख की रंगदारी देते समय वीडियो बना लिया गया और कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर देते हुए रंगदारी मांगने के साक्ष्य के तौर पर उक्त वीडियो सौंप दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही में जुट गई है।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष एवं मौजूदा समय में जिला कार्यसमिति के सदस्य संतोष कुमार पांडे एक चिकित्सक की ओर से दर्ज कराए गए रंगदारी मांगने के मामले के बाद पुलिस के निशाने पर आ गए हैं। भाजपा नेता के खिलाफ नाक, कान और गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शिव कुमार की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया है कि भाजपा नेता संतोष कुमार पांडे का जिला अस्पताल के बाहर मेडिकल स्टोर है। वह आए दिन अस्पताल की ओपीडी में आकर अपने मेडिकल स्टोर की दवाई लिखने का दबाव बनाते थे। दवाइयां नहीं लिखे जाने पर भाजपा नेता चिकित्सक से 10 लाख रुपए की रंगदारी भी मांग रहे थे। चिकित्सक के मुताबिक इस संबंध में नगर कोतवाली पुलिस को उनकी ओर से 10 जून को एक शिकायती पत्र भी दिया गया था। लेकिन पुलिस की ओर से उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई थी। पीड़ित का आरोप है कि ज्यादा दबाव पड़ने पर उन्होंने भाजपा नेता को अपने घर पर एक लाख रुपए बतौर रंगदारी दिए। यह दृश्य उनके घर के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। 1 लाख रूपये की रंगदारी देने के बाद भी भाजपा नेता ओपीडी में आकर चिकित्सक को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौज कर जान व माल के नुकसान की धमकी देते थे। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा इस संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी गई है।