चाकू मारकर युवक की हत्या

अपने पिता से लड़ रहे पुत्र को उसके पिता के दोस्त ने चाकू मारकर हत्या कर दी है;

Update: 2021-09-27 14:09 GMT

छपरा। बिहार में सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र में सोमवार को अपने पिता से लड़ रहे पुत्र को उसके पिता के दोस्त ने चाकू मारकर हत्या कर दी है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तरैया थाना क्षेत्र के खरांटी गांव निवासी मोसाफिर राउत का 28 वर्षीय पुत्र करण राउत अपने पिता से किसी बात को लेकर झगड़ रहा था। इसी दौरान ‌‌‌‌‌‌‌‌वहां मौजूद सुरेन्द्र नट ने करण राउत के उपर चाकू से हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की जानकारी मिलने के मौके पर जुटे ग्रामीणों ने करण राउत को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद भाग रहे आरोपी को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

वार्ता

Tags:    

Similar News