मुठभेड़ में वांछित साहिल को लगी गोली- सलमान भी किया अरेस्ट
पुलिस ने घायल हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।;
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर फरार एवं शातिर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शहर कोतवाली पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक वांछित गोली लगने से घायल हो गया है, जबकि उसका साथी भी पुलिस द्वारा इस दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण तथा शहर कोतवाल की अगुवाई में चेकिंग कर रही शहर कोतवाली पुलिस की शनिवार की देर रात थाना क्षेत्र के बामनहेडी रोड पर बदमाशों के साथ उस समय मुठभेड़ हो गई जब बाइक पर सवार होकर आ रहे दो संदिग्धों को पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया।
लेकिन दोनों बदमाशों ने बाइक रोकने के बजाय पुलिस टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दी और मौके से भागने लगे। मामला क्रिटिकल जान कर पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही में बाइक पर भाग रहे बदमाशों का पीछा किया। लेकिन तेज रफ्तार के साथ भाग रही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ी। जिसके चलते दोनों बदमाश खुद को पुलिस के चंगुल में फंसा देखकर बाइक को सड़क पर ही छोड़कर जंगल की तरफ भाग लिए और पुलिस पर गोली चलाते रहे।
पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जब भाग रहे बदमाशों को सरेंडर की वार्निंग दी तो बदमाशों ने इसे अनसुना कर दिया। आखिर में आत्मरक्षार्थ गोली चलिने वाली पुलिस के हथियार से निकली एक गोली साहिल उर्फ राहुल के पैर में जा लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा।
पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए उसके साथी सलमान को भी गहरा बंदी कर दबोच लिया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से चोरी की गई दो बैटरियों के अलावा एक स्प्लेंडर बाइक तथा दो तमंचे बरामद हुए हैं। पूछताछ किए जाने पर बदमाशों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने बरामद हुई दोनों बैटरियां थाना बुढाना क्षेत्र से चोरी की थी।
एसपी सिटी ने बताया है कि मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किए गए साहिल उर्फ राहुल के ऊपर हत्या के प्रयास, चोरी, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में 13 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। उधर सलमान के खिलाफ भी हत्या और गंभीर अपराधों से जुड़े कई मामले थानों में दर्ज है।
दोनों बदमाश बुढ़ाना थाने में दर्ज आपराधिक मामलों में वांछित चल रहे थे। इस मुठभेड़ और दो बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने पुलिस टीम की सराहना की है।
मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही में सब इंस्पेक्टर मोहित कुमार और अभिषेक गुप्ता समेत कल 11 पुलिस कर्मी शामिल रहे, जिनकी एसपी सिटी ने पीठ थपथपाते हुए उनका उत्साहवर्धन किया है।